नवीन शर्मा सर की जीवनी (Naveen Sir Biography in hindi)
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका outbull news की ऑफिशल वेबसाइट पर । आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे नवीन शर्मा सर के जीवनी,आयु, नेट वर्थ, परिवार और पत्नी के बारे में जो रोजगार विद अंकित यूट्यूब चैनल के टीचर हैं।
यदि आप एक छात्र हैं और आप वनडे एग्जाम या अन्य किसी कंपटीशन की तैयारी कर रहे हैं, तो आपने रोजगार विद अंकित यूट्यूब चैनल का नाम अवश्य सुना होगा । इसी चैनल के दूसरे चेहरे के रूप में जाने जाने वाले नवीन शर्मा सर की बायोग्राफी के बारे में बात कर रहे है ।
इनका वास्तविक नाम नवीन शर्मा ही है यह रोजगार विद अंकित यूट्यूब चैनल का दूसरा सबसे बड़ा चेहरा माने जाते हैं ।
नवीन शर्मा सर का जन्म सिकंदराबाद जिला बुलंदशहर के एक गांव में हुआ था ।
यह अपने अध्ययन अध्यापन के कार्य से बच्चों के बीच प्रसिद्ध हैं। वर्तमान (2024) में इनकी उम्र लगभग 34 वर्ष हो चुकी है
नवीन सर का परिवार -
नवीन शर्मा सर के पिता जी किसान हैं और इनकी माता जी कुशल हाउसवाइफ है। इनके परिवार में पांच भाई बहन है।
उनकी सबसे बड़ी बहन गवर्नमेंट टीचर है और इनके बड़े भाई जो दिल्ली पुलिस में कार्यरत है और इसके बाद फिर नवीन सर हैं और इनसे दो छोटे बहने भी हैं। अभी 2024 में इन्हों ने शादी भी कर ले है। जिसके साथ इन्होंने शादी की है उनका नाम निधि है।
नवीन सर बचपन से ही बहुत जिज्ञासा वाले बच्चे थे और आज भी इनकी सीखने और सीखने की जिज्ञासा को यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। ये हमेशा फर्स्ट आते थे
छठी से 12वीं क्लास तक में अग्रसेन इंटर कॉलेज में पढ़ाई किए हैं। इन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई को भी पूरा कर लिया है लेकिन इंजीनियरिंग की मार्कशीट इन्होंने नहीं ली और टीचिंग लाइन में आ गए ।
नवीन शर्मा नेट वर्थ 2023 (Naveen Sir net worth)
कुल मूल्य:-
25 लाख रुपए
वेतन:-
15 लाख रुपए (वार्षिक औसत)
मासिक आय:-
1.5 लाख रुपए
पारिवारिक आय:-
ज्ञात नहीं है।
शौक और पसंदीदा चीजें
पसंदीदा अभिनेता:- करीना कपूर माधुरी दीक्षित
पसंदीदा खाना:- पिज़्ज़ा
नवीन शर्मा के शौक:- यात्रा करना।
पसंदीदा रंग काला।
नवीन शर्मा सर के बारे में रोचक तथ्य
नवीन शर्मा के इंस्टाग्राम के ऑफिशल अकाउंटपर (2024 तक) 5 लाख 11 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं।
नवीन शर्मा सर इंस्टाग्राम सामाजिक लिंक
फेसबुक:-
यहां क्लिक करें
इंस्टाग्राम:-
ट्विटर:-
यहां क्लिक करें
यूट्यूब:-
यहां क्लिक करें
लिंक्डइन:-
यहां क्लिक करें
वेबसाइट:-
यहां क्लिक करें
TAGGED:Naveen Sharma RWA, naveen sharma rwa biography, naveen sir hindi book, naveen sir pic rwa, naveen sir real biography, naveen sir rojgar with ankit biography, naveen sir rwa