सुल्तानपुर जिले में श्री विश्वनाथ इंटर कॉलेज कलान के मेधावी छात्रों ने बनाया टॉप 10 में अपना स्थान।
माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा यूपी बोर्ड और इंटरमीडिएट के रिजल्ट को जारी कर दिया गया। सभी बच्चों ने अपना रिजल्ट चेक भी कर लिया होगा।
Sri Vishwanat inter college kalan Sultanpur akhandnagar :
ऐसे में सुल्तानपुर जिले के नामचीन शिक्षण संस्थानों में सम्मिलित श्री विश्वनाथ इंटर कॉलेज कलान सुलतानपुर जो की अखंड नगर क्षेत्र के अंतर्गत लगता है। इस विद्यालय के सात मेधावी छात्रों ने हाई स्कूल और
इंटरमीडिएट के रिजल्ट में टॉप टेन में स्थान बनाकर कर विद्यालय और अपने परिवार के नाम को रोशन किया है।
Sri Vishwanat inter college kalan Sultanpur |
High school के छात्र:
हाई स्कूल के परीणाम में सुल्तानपुर जिले में तीसरे नंबर पर रहकर श्री विश्वनाथ इंटर कॉलेज का नाम सुल्तानपुर के छात्र अनमोल मौर्य ने सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया है। अनमोल ने बोर्ड की परीक्षा में 96.67 प्रतिशत अंक को प्राप्त किया है।
सुल्तानपुर जिले में पांचवें नंबर पर हिमांशी सिंह 96.33 प्रतिशत अंक को प्राप्त कर जिले व स्कूल का नाम ऊंचा किया है।
इसके अलावा अनुष्का ने 96.17 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है और इनका स्थान जिले में नौवां है। वही निराली चौराशिया ने 96.17 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दशवी रैंक को हासिल की है।
श्री विश्वनाथ इंटर कॉलेज कलान सुलतानपुर |
Intermediate के छात्र:
इसी तरह इंटरमीडिएट में श्री विश्वनाथ इंटर कॉलेज कलान सुल्तानपुर के छात्रों बोर्ड की परीक्षा में अच्छे अंक लाकर अपना परचम लहराया है।
पांचवें स्थान पर अनुभव मौर्य 96 प्रतिशत अंक को प्राप्त कर बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
वही अर्पणा पांडेय ने 95.80 अंक प्राप्त कर 6वा स्थान प्राप्त किया है।
प्राची सिंह ने 95.40 प्रतिशत अंक को प्राप्त कर दशवा स्थान प्राप्त किया है।
श्री विश्वनाथ इंटर कॉलेज कलान सुल्तानपुर के प्रबंधन के सभी लोगो ने मेधावी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।