Up anganbadi Bharti 2024:यूपी आगनवाड़ी भर्ती आवेदन कैसे करें।।

Up anganbadi Bharti 2024:

नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं यूपी आंगनबाड़ी भर्ती 2024 के बारे में जिसके लिए 23000 से भी ज्यादा पदों पर वैकेंसी आ चुकी है और यूपी में जितने भी जिला है सभी जिला में यह वैकेंसी आई हुई हैं। अगर आप भी एक महिला है या फिर आपके घर में कोई भी ऐसी महिला कैंडिडेट है जो इंटरमीडिएट पास है तो आप लोगों के लिए यह आर्टिकल काफी ज्यादा इंपॉर्टेंट हो सकती है। क्योंकि इसमे मैं आपको कंपलीट प्रोसेस बताने वाला हूं कि यूपी आंगनबाड़ी भर्ती 2024 के अंतर्गत कौन-कौन सी ऐसी महिलाएं हैं जो की ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं आपके इसमें कौन-कौन से डॉक्यूमेंट लगने वाले हैं और आपका इसमें चयन किस प्रकार से होगा कितनी उम्र की महिलाएं इसमें आवेदन कर सकती हैं। लड़कियां आवेदन कर सकती हैं या फिर सिर्फ महिलाएं आवेदन कर सकती हैं ।




यूपी आंगनबाड़ी भर्ती महत्पूर्ण तारीख:


चलिए सबसे पहले मैं आपको यहां पर इंर्पोटेंट डेट्स के बारे में बात कर लेता हूं कि इसकी लास्ट डेट क्या है, तो यहां पर दोस्तों इसकी जो लास्ट डेट है वह आपके जिला के अकॉर्डिंग ही निर्धारित की जाएगी अभी मैं आपको सभी जिला वाइज लास्ट डेट की जानकारी दे दूंगा।


यूपी आगनवाड़ी भर्ती आवेदन फीस:


इसके बाद यहां पर हम यूपी आगनवाड़ी 2024 की एप्लीकेशन फीस के बारे में अगर बात करें तो यहां पर आप लोगों को एक भी पैसे की फीस का पेमेंट करने की आवश्यकता नहीं है बिल्कुल फ्री में आप लोग इस वैकेंसी के तहत ऑनलाइन ही अप्लाई कर सकते हैं।


यूपी आगनवाड़ी उम्र सीमा:


अब बात करे उम्र सीमा के बारे में तो आपकी जो मिनिमम एज है वह यहां पर 18 वर्ष निर्धारित की गई है इसी के साथ में यहां पर मैक्सिमम एज आपकी 35 साल होनी चाहिए ।35 साल से ज्यादा उम्र की महिलाएं इसमें आवेदन नहीं कर सकती हैं और जो आपकी एज है वह 1 जनवरी 2024 से कैलकुलेट की जाएगी ।


यूपी आगनवाड़ी एलिजिबिलिटी :


इसके बाद दोस्तों यहां पर अगर आंगनबाड़ी भर्ती की एलिजिबिलिटी के बारे में बात करें तो इस भर्ती के अंतर्गत सिर्फ महिलाएं कैंडिडेट ही आवेदन कर सकती हैं पुरुष इसमें आवेदन नहीं कर सकते हैं इसके बाद में दोस्तों जिस वार्ड की निवासी है महिला सिर्फ उसी वार्ड में आवेदन कर सकती है अगर आपके वार्ड में कोई भी वैकेंसी खाली नहीं है तो ऐसी स्थिति में ग्राम पंचायत से भी आपका जो फार्म है वह फाइल किया जा सकता है।


यूपी आंगनबाड़ी भर्ती शैक्षिक योग्यता :


क्वालिफिकेशन की बात करें तो यहां पर जो भी महिला कैंडिडेट अप्लाई करेगी वह मिनिमम यहां पर 12वी पास होनी चाहिए इसके अलावा दोस्तों यहां पर ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन वालों को ज्यादा वरीयता दी जाएगी ।


यूपी आंगनबाड़ी भर्ती में कैसे होगा सिलेक्शन :


अब हम बात करते हैं सिलेक्शन प्रोसेस के बारे में, जो भी महिला कैंडिडेट है इसमें आवेदन करेंगी उनका सिलेक्शन किस प्रकार से किया जाएगा तो यहां पर आपका कोई भी एग्जाम नहीं होगा ।

बिना एक्जाम के ही आपका जो चयन है ,वह मेरिट के हिसाब से किया जाएगा और दोस्तों आपकी जो यह मेरिट है वह सिर्फ 12th ke मार्कशीट से कैलकुलेट नहीं की जाएगी और ना ही आपकी हाई स्कूल से की जाएगी बल्कि यहां पर आपकी जितनी क्वालिफिकेशन होगी उसी हिसाब से आपका यहां पर चयन किया जाएगा।

आपकी मेरिट किस प्रकार से कैलकुलेट की जाएगी उसके बारे में मैं आप लोगों को आने वाले आर्टिकल में  डिटेल में बता दूंगा ।

 

यूपी आंगनबाड़ी भर्ती में महत्वपूर्ण दस्तावेज :


अब डॉक्यूमेंट में आप लोगों को करना क्या है सबसे पहले तो आपके पास में एक पासपोर्ट साइज का फोटो होना चाहिए इसी के साथ में आप लोगों को सादा कागज पर सिग्नेचर करके रख लेने हैं ।

इसके बाद में आपके पास में यहां पर हाई स्कूल की मार्कशीट होनी चाहिए।

इंटरमीडिएट की मार्कशीट होनी चाहिए 

आपने अगर ग्रेजुएशन किया है तो ग्रेजुएशन के भी मार्कशीट होनी चाहिए।

यदि आपने पोस्ट ग्रेजुएशन किया है तो उसकी भी मार्कशीट आपको अपलोड करनी पड़ेगी।

इसके अलावा आपके पास में एक  आईडेंटिटी प्रूफ होना चाहिए जैसे कि आधार कार्ड इसी के साथ में आपका निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए।

कास्ट सर्टिफिकेट ( जाति प्रमाण पत्र) होनी चाहिए और साथ यहां पर इनकम सर्टिफिकेट(आय प्रमाण पत्र) भी होना चाहिए 

अगर कोई भी हैंडीकैप है तो ऐसी सिचुएशन में आपके यहां पर डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट की भी आवश्यकता पड़ेगी ।


दोस्तों अब मैं आप लोगों को बता देता हूं कि यह जो वैकेंसी है कौन से जिला में कितनी कितनी वैकेंसी आई हुई है।इसके लिए आपको यूपी आंगनबाड़ी  भर्ती 2024 की ऑफिशियल साइट पर आ जाना है ।

आपको ऑफिशल वेबसाइट से इस भर्ती की विज्ञप्ति डाउनलोड कर लेनी है। अब आप आसानी से सभी जिले की जानकारी को देख सकते हैं।


ज़िला रिक्तियों की संख्या

आगरा 482

अलीगढ 499

अंबेडकरनगर 350

अमेठी 469

अमरोहा 142

औरैया 321

अयोध्या 218

आजमगढ़ 461

बागपत 199

बहराईच 632

बलिया 77

बलरामपुर 388

बाँदा 210

बाराबंकी 420

बरेली 329

बस्ती 268

भदोही 155

बिजनौर 507

बदायूं 535

बुलन्दशहर 457

चंदौली 242

चित्रकू टी 230

देवरिया 294

एटा 169

इटावा 11

फर्रुखाबाद 166

फ़तेहपुर 426

फिरोजाबाद 368

गौतमबुद्धनगर 133

गाज़ियाबाद 212

गाजीपुर 398

गोंडा 279

गोरखपुर 549

हमीरपुर 165

हापुड़ 139

हरदोई 590

हाथरस 189

जालौन 317

जौनपुर 330

झांसी 311

कन्नौज 164

कानपुर देहात 256

कानपुर नगर 367

कासगंज 323

कौशांबी 211

खेरी 487

कुशीनगर 285

Lalitpur 167

लखनऊ 566

महाराजगंज 318

महोबा 163

मथुरा 334

मऊ 208

मेरठ 298

मिर्जापुर 312

मुरादाबाद 104

मुजफ्फरनगर 295

पीलीभीत 210

प्रतापगढ़ 443

प्रयागराज 516

रायबरेली 378

रामपुर 377

सहारनपुर 428

संभल 346

संतकबीरनगर 255

शाहजहांपुर 367

शामली 118

श्रावस्ती 294

सिद्धार्थनगर 365

सीतापुर 220

सोनभद्र 593

सुल्तानपुर 415

उन्नाव 601

वाराणसी 332

कुल 23753


जिसकी विज्ञप्ति जारी नहीं हुई है तो आप लोगों को कुछ दिनों तक वेट कर लेना है धीरे-धीरे सभी जिला की यहां पर नोटिफिकेशन जो है वह जारी कर दी जाएगी और इसके बाद ही आप लोग इसमें ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं


नोटिफिकेशन को आपको डाउनलोड करने के लिए आपको ऊपर दिए गए लिंक को एक बार क्लिक करना है ।

जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आपके जो जिला की पूरी नोटिफिकेशन है वह कुछ इस तरह से डाउनलोड हो जाएगी यहीं पर आप लोगों को यह भी देखने को मिल जाएगा कि आपका जिला में कौन-कौन से पदों पर कितनी क्या वैकेंसी निकली हुई है जैसे कि यहां पर आपको परियोजना का नाम देखने को मिल जाएगा इसके बाद यहां पर आपको ग्रामीण और शहरी देखने को मिल जाएगा गांव में कितनी वैकेंसी है। शहर में कितनी वैकेंसी है वह भी देख सकते हैं और यहां पर आप लोगों को रिक्त पद यानी कि खाली कुल कितने पद हैं वह भी आप यहां पर देख सकते हैं।



Sahil rawat

"Hello, I'm Sahil Rawat, a college student passionate about government jobs and scheme. I thrive on exploring new ideas and embracing challenges in both academics and extracurricular activities. Looking forward to connecting with fellow students and engaging in meaningful discussions."

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने