Rojgar with Ankit: वाले Navin sharm sir की आयु,पत्नी,नेटवर्थ, परिवार,आय ओर जीवन संघर्ष की संपूर्ण जीवनी ।।

नवीन शर्मा सर जीवनी (NAVIN SHARMA SIR BIOGRAPHY) -

नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल मैं हम बात करने वाले हैं नवीन शर्मा सर के biography के बारे में जो वर्तमान समय में रोजगार वित्त अंकित चैनल (rojgar with Ankit) के एक जाने माने अध्यापक हैं। तो चलिए जानते हैं नवीन शर्मा सर RWA का कैसा रहा शुरुआती जीवन उनकी आयु ,नेटवर्क , परिवार,पत्नी और जीवन के संघर्ष के बारे में विस्तार से।


Navin sir rwa


कौन है नवीन शर्मा सर (who is Navin sharm) -

यदि आप एक छात्र हैं और कंपटीशन या फिर किसी वनडे एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो आपने youtube पर रोजगार विद अंकित चैनल का नाम जरुर सुना होगा । रोजगार विद अंकित चैनल के मालिक अंकित भाटी सर हैं। वर्तमान समय में इस ROJGAR WITH ANKIT चैनल पर 12 मिलियन से भी अधिक सब्सक्राइबर हो चुके हैं।

Navin Sharma sir इसी चैनल रोजगार विद अंकित के एक मशहूर अध्यापक हैं। इन्होंने शिक्षा के जगत में यूट्यूब पर एक नई क्रांति लाई है क्योंकि इनके पढाने का अंदाज इनसे पढ़ने वाले बच्चों को बहुत ही ज्यादा पसंद आता है। नवीन शर्मा सर यूट्यूब पर कई सारे विषय पढ़ाते हैं,लेकिन वनडे एग्जाम और कंपटीशन की तैयारी कर रहे छात्रों को इनसे हिंदी और जीके जीएस पढ़ने में ज्यादा मजा आता है।

नवीन शर्मा सर का जन्म सिकंदराबाद जिला बुलंदशहर के एक छोटे से गांव में हुआ ।

Naveen Sharma sir rwa age वर्तमान समय (2024 के अनुसार) में नवीन शर्मा सर की आयु लगभग 34 वर्ष है 

नवीन शर्मा सर का परिवार (Navin Sharma sir family)

चलिए दोस्तों अब बात कर लेते हैं नवीन शर्मा सर के परिवार के बारे में इनके पिता जो कि एक किसान है और उनकी माता एक ग्रहणी है उनके परिवार में कुल पांच भाई-बहन है। नवीन शर्मा सर के बड़े भाई दिल्ली पुलिस में कार्यरत है और उनकी सबसे बड़ी बहन गवर्नमेंट टीचर है। इसके बाद नवीन शर्मा सर है जो अपने जीवन में एक सफल अध्यापक बनकर छात्रों के बीच पठन-पाठन का कार्य कर रहे हैं। और इसे छोटी इनकी दो बहने भी हैं।

naveen sir wife हाल ही  सन 2024 में इनका विवाह भी हो चुका है इनकी पत्नी का नाम निधि है।


नवीन शर्मा सर की किताब (Navin Sharma sir book) -

हम आपको बता दें कि नवीन सर की एक किताब बहुत फेमस है जिसका नाम जीएस निधि (GS NIDHI)है दरअसल इस किताब का नाम इन्होंने अपनी धर्म पत्नी निधि के नाम पर ही रखा है। GS NIDHI GS की BOOK है जो आपके लिए हर प्रकार के कंपटीशन या फिर वनडे एग्जाम की परीक्षाओं को देखते हुए बनाया गया है।

आप नवीन सर द्वार लिखी गई GS NIDHI की किताब को यहां से परचेस कर सकते हैं।



नवीन सर बचपन से ही बहुत जिज्ञासा वाले बच्चे थे। ये हमेशा फर्स्ट आते थे और आज भी इनकी सीखने और सीखने की  जिज्ञासा  को आप यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। जब नवीन सर यूटब पर लाइव हिंदी की क्लास ले रहे थे तो 1 लाख से भी अधिक बचे इनके साथ जुड़ कर क्लास ले रहे थे।

छठी से 12वीं क्लास तक इन्हों ने अग्रसेन इंटर कॉलेज में पढ़ाई की है। इन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई को भी पूरा कर लिया है लेकिन इंजीनियरिंग की मार्कशीट इन्होंने नहीं ली और टीचिंग लाइन में आ गए ।


नवीन शर्मा नेट वर्थ 2023 (Naveen Sir net worth)

कुल मूल्य:- 25 लाख रुपए


वेतन:- 15 लाख रुपए (वार्षिक औसत)


मासिक आय:- 1.5 लाख रुपए


पारिवारिक आय:- अज्ञात


शौक और पसंदीदा चीजें-


पसंदीदा अभिनेता:- करीना कपूर माधुरी दीक्षित


पसंदीदा खाना:- पिज़्ज़ा 


नवीन शर्मा के शौक:- यात्रा करना।


पसंदीदा रंग काला।


नवीन शर्मा सर के बारे में रोचक तथ्य-


नवीन शर्मा के इंस्टाग्राम के ऑफिशल अकाउंटपर (2024 तक) 5 लाख 11 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं।



नवीन शर्मा सर इंस्टाग्राम सामाजिक लिंक -

Click here


FAQs -

Navin Sharma sir की age कितनी है?

Naveen Sharma sir की age 2024 के अनुसार नवीन लगभग 34 वर्ष है।

Navin sir की wife कौन है?

Navin sir की wife का नाम nidhi है।

Navin sir की income कितनी है

नवीन सर की इनकम मासिक आय लगभग 1.5 लाख है।



TAGGED:Naveen Sharma RWA, naveen sharma rwa biography, naveen sir GS nidhi book, naveen sir pic rwa, naveen sir real biography, naveen sir rojgar with ankit biography, naveen sir rwa,Navin sir wife,Navin Sharma sir networth।।





Sahil rawat

"Hello, I'm Sahil Rawat, a college student passionate about government jobs and scheme. I thrive on exploring new ideas and embracing challenges in both academics and extracurricular activities. Looking forward to connecting with fellow students and engaging in meaningful discussions."

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने