लांच होने वाला है iphone 16 सीरीज देखिए क्या है इसमें खास processor से लेकर design तक हो गई है सारी details लीक

अभी-अभी खबर यह निकल कर आ रही हैं की आईफोन 16 लांच होने वाला है हालांकि इसमें थोड़ा वक्त लग सकता है फिर भी आईफोन 16 से जुड़ी जानकारी जैसे डिजाइन प्रोफेसर और कैमरा के बारे में सारी जानकारी बाहर आ चुकी है। खबर यह है कि आईफोन 16 में अबकी बार ai फीचर के साथ-साथ नए डिजाइन और बेहतरीन कैमरा प्रदर्शन भी दे सकती हैं। हालांकि एप्पल वालों की तरफ से ऐसा कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है। लेकिन मोबाइल इंडस्ट्री में आईफोन 16 को लेकर काफी ज्यादा चर्चा हो रही है।


तो चलिए जान लेते हैं कि आईफोन 16 में क्या होने वाला है नया और कुछ खास -

अभी कुछ दिनों 2023 में ही आईफोन 15 लांच हुआ था जो की मोबाइल इंडस्ट्री में काफी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है। यहां तक की आईफोन 15 ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए ।इसी बीच खबरें यह भी आ रही है कि आईफोन 16 लांच होने वाला है। एप्पल के जितने भी अपकमिंग फोन होते हैं वह ज्यादातर सितंबर माह में ही रिलीज होते हैं तो हो सकता है की आईफोन 16 भी सितंबर के महीने में ही लॉन्च हो।


आईफोन 16 में क्या होगा खास और क्यों है इतनी चर्चाएं -

पिछले कुछ वर्षों में आई का प्रचलन ज्यादा ही बढ़ गया है क्योंकि सैमसंग जैसे बड़े-बड़े स्माटफोन ब्रांड अपने स्मार्टफोन में आई फीचर्स को दे रहे हैं। ऐसे में खबर यह भी है कि आईफोन 16 में ए फीचर्स आने वाले हैं जो ios 18 का हिस्सा होंगे। इसी के साथ आईफोन 16 के कैमरा डिजाइन में भी एप्पल कंपनी वाले  कुछ बदलाव  करने वाले हैं।

 देखा जाए तो सबसे ज्यादा चर्चा ai फीचर्स और कैमरा डिजाइन की ही है क्योंकि कुछ समय पहले ही आईफोन 16 सीरीज की प्रोटोटाइप के कुछ फीचर्स और रीडर लीक हुए थे जिनके आधार पर हम कह सकते हैं कि आईफोन 16 में हमें कैमरा माड्यूल काफी हद तक आईफोन 12 और आईफोन एक्स से जैसा ही दिखने वाला ह



आईफोन 16 मॉडल

iPhone 16

iPhone 16 plus

iPhone 16 Pro 

iPhone 16 pro max


iPhone 16 ki कीमत (अनुमानित)

एप्पल कंपनी के जितने भी मोबाइल होते हैं वह अपने महंगी कीमत के चलते भी मशहूर होते हैं। पिछली बार लॉन्च हुए आईफोन 15 प्रो मैक्स 1tb का रेट लगभग 2 लाख के करीब पहुंच गया था। यहां तक की आईफोन 15 का लो मॉडल लगभग 80000 रुपए में लॉन्च हुआ था।

तो अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि apple i phone 16 का प्राइस भी लगभग 80000 रुपए या फिर इसके आसपास रखा जा सकता है।

ऊपर बताई गई कीमत में 128 जीबी स्टोरेज वाला ही मॉडल आ सकता है।


आईफोन 16 डिस्प्ले

पिछले वर्ष लॉन्च हुए आईफोन 15 के साथ डायनेमिक आइसलैंड डिस्पले एप्पल द्वारा दिया गया था । जो एक तरह की पंच होल और नाच का मिला-जुड़ा मिश्रण होता है जो की बॉडी एज से दूर स्क्रीन पर दिया जाता है नोटिफिकेशन  के लिए डायनेमिक आइलैंड नाच अलग विजुअल और एनिमेटेड  लुक देती है। उन्होंने अभी लगाया जा रहा है कि एप्पल आईफोन 16 में आईफोन 15 जैसा डायनेमिक आइसलैंड डिस्प्ले ही देखने को मिलेगा।

अगर हम बात करें आईफोन 16 की स्क्रीन साइज की तो इस बार स्क्रीन साइज पिछले आईफोन की तुलना में कुछ बड़ा होने वाला है क्योंकि आईफोन 16 सीरीज का बेस मॉडल 6.1 इंच super retina X Dr display  पर लॉन्च किया जा सकता है। रिफ्रेश रेट 60 गीगाहर्टज से 90 गीगाहर्टज रेट तक की मिलने की उम्मीद है।


iPhone 16 Software

यदि आप एक आईफोन यूजर है तो आपको पता ही होगा की आईफोन अन्य मोबाइल की तरह एंड्रॉयड फीचर्स पर नहीं चलती बल्कि एप्पल मोबाइल अपने खास iOS पर काम करती हैं। एप्पल के सभी फोन को यही डिफरेंस आईफोंस और एंड्रॉयड स्मार्टफोंस को अलग बनाता है।  इस बार एप्पल कंपनी आईफोन 16 के लिए  2024 में अपना नया ओएस iOS 18 लेकर आएगी ।


iPhone 16 Processor

एप्पल आईफोंस को जो चीज दूसरे मोबाइल्स से अलग बनाती है उनमें से एक  इसकी प्रोसेसिंग पावर है। क्यों की एंड्रॉयड यूजर और बहुत बड़ी बड़ी कंपनिया भी इस बात का लोहा मानते हैं कि कैसे कम रैम होने के बावजूद iPhones प्रोसेसिंग में सुपर फास्ट है तथा हैंग और लैग की प्रॉब्लम नहीं होता है।एप्पल अपनी नई आईफोन सीरीज को पहले से भी ज्यादा ताकतवर बनाती है और अपकमिंग iPhone 16 series के साथ भी ऐसा ही प्रोसेसर होगा।


iPhone 16 RAM व Storage

रैम के मामले में भी आईफोन 16 सीरीज में बड़ी अपग्रेड देखने को मिल सकती है क्यों कि खबर यह है की अपकमिंग एप्पल आईफोन में 2जीबी रैम एक्स्ट्रा दिए जा सकते हैं। सीधे शब्दों में कहा जाए कि आईफोन 16,8GB रैम के साथ लांच होने वाला है और iPhone 16 Pro Max 1TB Storage हो सकता है।


Sahil rawat

"Hello, I'm Sahil Rawat, a college student passionate about government jobs and scheme. I thrive on exploring new ideas and embracing challenges in both academics and extracurricular activities. Looking forward to connecting with fellow students and engaging in meaningful discussions."

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने